शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर प्राचार्य गोपाल सिंह की अध्यक्षता में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि ये दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सके। एचआईवी ऐसा वायरस है, जिसका समय पर अगर इलाज नहीं किया गया तो ये आगे चलकर AIDS की बीमारी बन जाता है।
इसका अभी तक कोई पुख्ता इलाज नहीं है, अतः बचाव ही एक समाधान है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका सैनी, प्रो मनमोहन शर्मा, प्रो परीक्षित हाडा ने स्वयंसेवकों को एड्स की रोकथाम के लिए उपाय बताएं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजय करौल, द्वितीय स्थान पर तृषा चौधरी, तृतीय स्थान पर सचिन बैरवा रहे। निर्णायक दल में डॉ. प्रेम सोनवाल, डॉ. शाहिद जैदी, प्रो. अंजु शर्मा, प्रो. मोनीषा मीणा शामिल रहे।