राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पखवाडे के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, जिला परिषद, राजीविका एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण दिवस पर कार्यालय उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सवाई माधोपुर से महिलाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग सवाई माधोपुर उप निदेशक ने बताया कि प्रभात फेरी बाल मन्दिर स्थित कार्यालय से प्रारम्भ होकर बजरिया के मुख्य बाजार से होकर जिला कलेक्ट्रेट सवाई माधोपुर पहुंच कर समाप्त हुई। इसके पश्चात राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य मनीषा शर्मा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा शर्मा ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये गये मार्ग पर चलने एवं उनका अनुशरण करने के बारे में विस्तृत विचार रखें। इसी के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका एवं महिलाओं को गांधी जी की आत्मकथा की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया तथा प्रश्नोत्तरी की अन्य सभी विजेताओं को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पुरस्कार वितरित किये गये।
इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक रणजीत कौर, राजकीय कन्या महाविद्यालय के व्याख्यातागण, महिला अधिकारिता से नूतन कुमार जिंदल, प्रीति जैन, रिंकी सैन एवं संगीता सोनी, मिथलेश नामा, राजीविका के कार्मिक तथा महिला बाल विकास विभाग के जिला समन्वयक नितिन वशिष्ठ, कनिष्ठ सहायक युधिष्ठिर सिंह सहित मानदेय कार्मिक एवं कन्या महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित रहें।