राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज शनिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस वर्ष आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री-काउसंलिंग का आयोजन एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर में किया। श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत पक्षकारों के मध्य समझौता कराने का प्रयास किया।
पक्षकारान को आपसी राजीनामे के द्वारा प्रकरणों को सुलझाने का आग्रह किया। साथ ही यह भी बताया कि आपसी राजीनामे से प्रकरण का निस्तारण होने पर अदालत फीस तथा पक्षकारान के खर्चे को कम किया जा सकता है और पक्षकारान व न्यायालय के कीमती समय की बचत भी की जा सकती है। इस अवसर पर पैनल एडवोकेट अभय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।