पथिक लोक सेवा समिति, कंज्यूमर लीगल हेल्प सोसाइटी सहित अन्य कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गत दिनों सामान्य चिकित्सालय में हुई गर्भवती महिला की मौत तथा रणथम्भौर नेशनल पार्क में आवण्ड क्षेत्र में हुई दो शावकों की मौत की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इस दौरान समिति के सचिव मुकेश मीना सीट ने कहा कि इन दोनों ही मामलों के कारण आमजन में रोष व्याप्त है। उन्होंने इन पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस दौरान विजय पाल, वीरेन्द्र जैन, हरिप्रसाद योगी, अवधेश शर्मा, ब्रजेश, जेपी शर्मा, सिकंदर, टीकाराम सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।