राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मानस सिंह, आईएफएस, एसीएफ रणथंभौर टाइगर रिजर्व वन विभाग, सवाई माधोपुर, विशिष्ट अतिथि राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा तथा समारोह की अध्यक्षता करने के लिए हनुमान प्रसाद शर्मा निदेशक रणथंभौर फाउंडेशन सवाई माधोपुर रहे।
अथितियों ने अपने-अपने वक्तव्य रखें और पर्यावरण संरक्षण के लिए अनमोल बातें बताई। मुख्य अतिथि मानस सिंह, एसीएफ रणथंभौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने स्वागत उद्बोधन किया।
मुख्य अतिथि मानस सिंह ने कहा कि प्रोटेक्टेड एरिया बचाने के साथ-साथ हमारे आस पास के अनप्रोटेक्टेड वनों को भी बचाना जरूरी है तथा उन्होंने आगे कहा की आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाना होगा। विशिष्ट अतिथि राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने कहा की पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सभी को उठानी चाहिए और खास कर युवा विद्यार्थियों को। इस मौके पर समारोह की अध्यक्ष रणथंभौर फाउंडेशन सवाई माधोपुर के निदेशक हनुमान प्रसाद शर्मा ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सभी उपस्थित अतिथियों को शपथ दिलाई।
संग्रहालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। संग्रहालय द्वारा आयोजित किये गए दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा प्रकृति के प्रति रचनात्मक दृश्टिकोण को दर्शाने हेतु एक प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगोली प्रदर्शन तथा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में संग्रहालय की वैज्ञानिक सुष्मिता नामाता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।