सवाई माधोपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है, ऐसे में कई ज़रूरतमंद लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। ऐसे ही लोगों को सर्दी से बचाने के लिए हमारा पैगाम भाईचारे के नाम टीम के युवा दर्द का एहसास मुहिम के अंतर्गत गर्म कपड़े और कंबल बांटने का कार्य कर रहे हैं।
फौजी हुसैन खान ने बताया कि सर्दियों में गर्म कपड़े पहनने के बावजूद हमें सर्दी लगती है तो ऐसे में कई बच्चों व बुजुर्ग लोगों को ठिठुरते देखा तो लगा कि इनकी मदद करनी चाहिए। इसके बाद लोगों से पैसे एकत्रित किए और गर्म कपड़े तथा कंबल खरीदकर गरीबों में बांट रहे हैं। वह रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल सहित ऐसे क्षेत्रों में जाते हैं जहां जरूरतमंद व बेसहारा लोग रहते हैं।
जानकारी के अनुसार आज उन्होंने लगभग 300 बच्चों को गरम कपड़े बांटें। इस अवसर पर रूमा नाज़, अन्नू जैन, आसिफ, रिजवान, जानबूद्दीन, इकबाल, अनीस आजाद, अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने सभी से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है।