न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाॅयज फैडरेशन ऑफ राजस्थान (एनपीएसएफआर) के बैनर तले बुधवार को प्रदेश भर में प्रान्तव्यापी आन्दोलन के चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में न्यू पेंशन स्कीम लागू करने की अधिसूचना की प्रतियां जलाकर योजना के दायरे में आ रहे कर्मचारियों ओर अधिकारियों ने विरोध जताया।
संगठन के जिला आईटी प्रभारी ओम प्रकाश मीना ने बताया कि 22 दिसम्बर 2003 को संसद में पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर न्यू पेंशन स्कीम लागू करने की अधिसूचना पारित हुई थी। जिसमें जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवा में नियुक्त कार्मिकों पर म्यूचल फण्ड आधारित न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) लागू करने का प्रावधान किया गया।
एनपीएस में सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाली पेंशन की अनिश्चितता के चलते , एनपीएस के नाम से कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह की जा रही कटौती को शेयर मार्केट में लगाये जाने के कारण जनवरी 2004 के बाद केन्द्र व राज्य सेवाओं में कार्यरत कार्मिक एनपीएस के स्थान पर पुनः पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत अधिसूचना पारित होने की तिथि को प्रतिवर्ष अधिसूचना का दहन करते हुए योजना के प्रति अपना विरोध प्रकट करते हैं। इस दौरान ममता गर्ग, बेबीनाज, ममता शर्मा, चौथमल सिंहल और सत्यनारायण मीना सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।