पशुपालन विभाग द्वारा जिले की द्वितीय श्रेणी गौशालाओं में श्रेष्ठ रहने पर राधा मदनमोहन गौशाला वजीरपुर को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गौशाला के प्रबंधक को पांच हजार रूपए का चेक, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर उन्होंने गौशाला प्रबंधक से जानकारी भी ली। इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ज्योति गुप्ता सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।