सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में संविदा लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत विजय प्रजापत के आकस्मिक निधन हो जाने पर जिला चिकित्सालय के द्वारा उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि विजय प्रजापत पुत्र कैलाश प्रजापत के आकस्मिक निधन पर परिवार पर उनके घर में दो बच्चे जिनकी आयु 1 वर्ष व दूसरे की आयु 4 वर्ष पर अल्पायु में ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण चिकित्सालय परिवार के अधिकारियों व साथियों के द्वारा 12 दिवसीय एक मिशन चलाकर डाॅ. अंजनी मथुरिया (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं संविदाकर्मी राजेश सैनी के द्वारा सहयोग राशि एकत्रित की गई।
पीड़ित परिवार के घर जाकर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा एवं डाॅ. मानवेन्द्र शुक्ला लैब प्रभारी के नेतृत्व में चिकित्सालय परिवार के साथियों ने उनके निवास जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक प्रकट किया और पीड़ित परिवार को ढाढस बधांकर सात्वनां दी और 161750 रुपए की आर्थिक सहयोग प्रदान किया। जिससे दोनों बच्चों के नाम एफडी करवाकर उनकी पत्नी और बच्चों को काफी मदद मिल सकेगी। इस अवसर पर डाॅ. अंजनी मथुरिया, डाॅ. मुरारीलाल मीणा, अमित खण्डेलवाल, ऋषिकेश मीणा, राजेश सैनी, हनुमान सिंह नरूका, लैब टेक्नीशियन वृंदावन मथुरिया, नरेंद्र गौतम, दिलीप गौतम, सुनील साहू सहित कई चिकित्सालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।