कोटा: कोटा शहर में अजगर सांप लगातार बाहर निकलकर आ रहे है। ऐसा ही एक मामला फिर कोटा शहर के प्रताप नगर आवासीय कॉलोनी के एक मकान में देखने को मिला है। यहाँ पर 7 फीट लंबा अजगर सांप घर में घुस गया, जो रेंगता हुआ कार के नीचे जा बैठा। जिसकी वजह से परिवार के लोग आधे घंटे तक द*हशत में रहे।
परिवार के लोगों ने घर में लगे सीसीटीवी फूटेज में देखे तो अजगर घूमता हुआ नजर आया। इसके बाद परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को सुचना दी। सूचना पर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। गोविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात 1 बजे के आसपास की है। घर में मौजूद परिवार के सदस्य सीसीटीवी फुटेज चैक कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में एक लंबा अजगर घर में रेंगता हुआ दिखाई दिया।
इसके बाद अजगर की लोकेशन ट्रेस की गई तो पता लगा अजगर पोर्च में खड़ी कार के नीचे बैठा हुआ है। परिवार के सदस्यों ने कमरे का अंदर से लॉक लगा लिया ताकि अजगर अंदर ना घुसे। सूचना मिलने पर रात के 1 बजे मौके पर गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। तब जाकर घर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। अजगर करीब 20 किलो वजनी था।