जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पेयजल, विद्युत, चिकित्सा तथा अन्य विभागों के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने बैठक में विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के बारे में जानकारी लेकर प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 180 दिन और 365 दिन से अधिक की कोई भी पैंडेन्सी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागों की पैंडेन्सी को कम करें एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने एवं सभी कार्यालय को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने वाले विद्यालयों की सूची शाम तक उपलब्ध करवाएं।
सीएमएचओ को सभी अस्पतालों में आवश्यक संसाधन एवं चिकित्सा सुविधाएं माकूल रखने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।