राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस के उपलक्ष में “ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।
संग्रहालय के वैज्ञानिक डी मोहम्मद युनूस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत 9वीं से 12वीं कक्षा के 60 से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने पंजीरकरण कराया। प्रथम राउंड से चयनित 30 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय एवं तृतीय राउंड में भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों वीडिया काॅन्फ्रेंस के माध्यम से अपने उत्तर दिये। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, निखिल राजू मंजूरन, कुरिएकोज एलिअस इंग्लिश मेडियम स्कूल मन्ननाम, कोट्टायम, केरला, द्वितीय पुरस्कार, रोहित मैथयू टाइटस, के. ई. इंग्लिश स्कूल, मन्ननाम, कोट्टायम, तृतीय पुरस्कार, यश सिंह, बिरला विद्या निकेतन, पुष्प विहार, नई दिल्ली तथा सांत्वना पुरस्कार में इमरान अली, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, फतेहगढ़ साहिब, पंजाब, रोन राज बिनोय, कुरिएकोज एलिअस इंग्लिश मेडियम स्कूल मन्ननाम, कोट्टायम, केरला, एवं आयुष कुमार झा, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर, जमशेदपुर, झारखण्ड को दिया गया। सभी के पुरस्कार उनके पते पर कोरियर के जरिये भेजे जाएंगे, साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।