राजस्थान दिवस इस वर्ष भी पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।जिला कलेक्टर ने इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों की ओर से पूर्ण उत्साह से सहभागिता कर इस आयोजन को सफल बनावें।
बैठक में सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि राजस्थान दिवस 2018 को जिले में 23 मार्च से 27 मार्च तक पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला खेल अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, कोषाधिकारी समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार सहायक निदेशक पर्यटन को समिति का नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा उपजिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
पर्यटन सहायक निदेशक ने मधुसूदन सिंह बताया कि 21 व 22 मार्च को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा व 23 मार्च को मशाल दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को भक्ति संध्या तथा 30 मार्च को मुख्य समारोह के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में यूआईटी सचिव ताराचन्द मीना, उपजिला कलेक्टर लक्ष्मीकान्त कटारा, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक साधना उपमन्यु, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।