राजपूत करणी सेना के दो दिवसीय चिंतन शिविर का समापन आज रविवार को रणथंभौर रोड़ स्थित एक होटल में हुआ। राजपूत करणी सेना की ओर से रणथंभौर की होटल अभ्यारण में राजपूत करणी सेना का चिंतन शिविर आयोजित किया था। जिसमें देशभर के राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने शिरकत की। कालवी साहब ने बताया की चिंतन शिविर में संगठन के सक्रिय पदाधिकारियों व संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। इसी के साथ ही बहुत जल्द राजस्थान में जयपुर की धरती पर एक बड़ा महासम्मेलन आयोजित किया जा सकेगा।
इससे पहले गुजरात में आगामी 16 अक्टूबर को एक बड़ा सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान करणी सेना की ओर से राजस्थान का पहला जौहर करने वाली राणा हम्मीर की पत्नी रंगा देवी का स्मारक बनाने की मांग भी की गई ही। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया की पूरे देश में करणी सेना द्वारा एकता यात्रा निकाली जाएगी। प्रत्येक राज्य में राजपूत करणी सेना का कार्यालय स्थापित किया जाएगा। वहीं नवीनतम कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके बाद समापन समारोह में लोकेंद्र सिंह कालवी द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए।