आजादी के अमृत महोत्सव पर वीर शहीदों की याद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत आज शनिवार को सवाई माधोपुर मण्डल के जिला मुख्यालय के जीनापुर गांव में राजबीर शंखवार अधीक्षक डाकघर के द्वारा रैली निकाल कर अभियान की शुरुआत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के सरपंच व कई महिला, पुरषों द्वारा मटके में मिट्टी इकट्ठी की गई और यह मिट्टी फिर दिल्ली जाएगी जहां पर इनमें पेड़ लगाए जाएंगे और फिर इन्हें अमृत वाटिका नाम दिया जाएगा। इस रैली में गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान राजेश कुमार बैरवा निरीक्षक डाकघर, नवल जाट पोस्टमास्टर, अशोक शर्मा, पिन्टू शर्मा, कमलेश शर्मा, राजेश मीना, मुरारी मीना, बलराम सैनी, श्रीनारायण शर्मा, लड्डू बैरवा, हितेन्द्र, हरीश कुमार, घनश्याम, नवल रेगर, विधि शर्मा, सोनम गुप्ता, डाक सहायक, पोस्टमैन, एमटीएस, जीडीएस, बीपीएम व डाक कर्मचारी मौजूद रहे।