भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में नवनिर्वाचित सरपंच पंचायत समिति बामनवास की मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम सभी सरपंच साथियों ने अपना परिचय दिया। इसके बाद सभी उपस्थित सरपंचों ने विचार-विमर्श करके सर्व सहमति से पंचायत समिति बामनवास के सरपंच संघ की कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न किया।
जिसमें रामखिलाड़ी मीणा को अध्यक्ष, ग्राम पंचायत चांदनहोली कमला देवी मीणा को उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत सफीपुरा विजय सिंह गुर्जर को महामंत्री, ग्राम पंचायत सीतोड़ तारा देवी को प्रवक्ता, ग्राम पंचायत जाहिरा निर्मला देवी शर्मा कोषाध्यक्ष, ग्राम पंचायत सुकार भरोसी लाल बैरवा को मंत्री, ग्राम पंचायत भिनौरा बाबूलाल गुर्जर संगठन मंत्री, ग्राम पंचायत ककराला कांजी माली सह कोषाध्यक्ष, ग्राम पंचायत डाबर लोहडसी देवी, ग्राम पंचायत टूंडीला रमेश मीणा, ग्राम पंचायत पिपलाई अनवो देवी एवं ग्राम पंचायत बाटोदा मोनिका देवी मीणा को सलाहकार, ग्राम पंचायत गंडाल प्रेम देवी को प्रचार प्रसार मंत्री, ग्राम पंचायत विछोछ से नमो नारायण गुर्जर को कार्यालय मंत्री बनाया गया।