चैत्र नवरात्रा के तहत रामनवमी का पवित्र त्यौहार हर्ष व उल्लास के साथ घरों पर ही मनाया गया। इस अवसर लोगों ने घरों पर भगवान राम का पूजन किया तथा सांयकला दिपक जलाये। श्रीविजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिवमंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में श्रीराम नवमी के पर्व पर आज दोपहर 12 बजे भगवान राम का जन्मोत्सव के समय महाआरती की गई।
ट्रस्ट महामंत्री कुंजबिहारी अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की पालना में मंदिर बंद रहने तथा भक्तों को नहीं आने देने के कारण महाआरती के दौरान मन्दिर में सन्नाटा रहा क्योंकि भक्त उपस्थित नहीं थे।