जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा इन्दिरा मैदान में 10 फरवरी से 21 फरवरी, 2024 तक रणथंभौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि मेले में अचार चटनी, खिलौने, किचिन वेयर, खादी के उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, आयुर्वेद उत्पाद, लकडी फर्नीचर, गलीचा, कश्मीरी उनी वस्त्र, हैण्डलूम वस्त्र, नमदें आदि उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा।
मेले में आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों, बैंकों द्वारा उनके विभाग/संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, चकरी, मैजिक शो आदि भी लगाये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में सांयकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उद्योग मेले में जो भी लघु उद्यमी, हस्तशिल्पी, दस्तकार, ट्रेडर्स अपने उत्पाद का प्रदर्शन, विपणन करना चाहते हैं, वे उद्योग मेले में अपनी स्टाल बुक कराने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सवाई माधोपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।