रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक का हुआ शुभारंभ
सवाई माधोपुर: चौथा रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक का हुआ शुभारंभ, तीन दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के विशेषज्ञ, पर्यावरणविद और राजनयिक ले रहे भाग, संवाद सत्रों में मानव-बाघ संघर्ष, पर्यटन और वन्यजीव सरंक्षण पर हो रही चर्चा, लोगों के सिर्फ बाघ देखने नहीं, अपितु जंगल को समझने और बचाने को आगे आने की जताई जरूरत, लिव फॉर फ्रीडम की ओर से एक होटल में चल रहा है रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक 2025, राजस्थान वाइल्डलाइफ बोर्ड की सदस्य नमृता भारती ने दिया स्वागत भाषण, WLTI के अध्यक्ष एम के रणजीत सिंह झाला और दौलत सिंह शक्तावत ने विचार किया साझा, IAS विक्रम सिंह और कार्तिकेय शंकर ने भी अपने विचार किए साझा, वन्यजीव सरंक्षण में योगदान सहित सात श्रेणियों में लोगों को किया जाएगा सम्मानित।