विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर में राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से मैराथन एवं राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अमर जवान ज्योति पर सुबह 8 बजे मैराथन दौड़ शुरू हुई। इसमें हजारों की संख्या में नर्सिंग कर्मियों व स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
सैयद बलिग अहमद ने बताया की मैराथन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के रणथंभौर नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र सादिक ने भी भाग लिया। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सादिक खान ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।