आं*दोलन का रूप लेता जा रहा है टा*इगर ह*मले में 7 साल के बालक की मौ*त का मामला
सवाई माधोपुर: आं*दोलन का रूप लेता जा थे है टाइगर ह*मले में 7 वर्षीय बालक की मौ*त का मामला, आज जिला कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा और वि*रोध प्रद*र्शन, मृ*तक बालक कार्तिक सुमन की अ*स्थियां लेकर पहुंचे परिजन, घटना का वि*रोध जताते हुए मांगों को लेकर जिला प्रशासन के नाम सौंपा ज्ञापन, घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग, 50 लाख रुपए का मुआवजा, 10 बीघा भूमि और परिजन को सरकारी नौकरी की मांग, साथ ही गणेश धाम से गणेश मंदिर तक कार्तिक सुमन के नाम पर कॉरिडोर बनाने की मांग, त्रिनेत्र गणेश मंदिर श्रद्धालुओं की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की भी उठाई मांग, 7 दिवस में मांगे पूरी नहीं होने पर गणेश धाम गेट पर उ*ग्र आं*दोलन की दी चेतावनी, सर्व समाज के बनाई तले आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा और वि*रोध प्रद*र्शन।