सवाई माधोपुर जिले में आज बुधवार को वीडियो वॉलिंटियर्स संस्था द्वारा चिन्हित 50 जरूरतमंद परिवारों को सुखी रसद सामग्री उपलब्ध करवाई गई। वीडियो वॉलिंटियर्स संस्था की सामुदायिक संवाददाता पूनम वर्मा ने बताया कि कोरोना काल में कई लोगों के समक्ष कई तरह की समस्याएं आई है, जिसके तहत उनके द्वारा जिला मुख्यालय पर ऐसे जरूरतमंद 50 परिवारों को चिन्हित किया गया है। जिस परिवार का मुखिया नहीं था या विधवा, विकलांग, मंदबुद्धि, असहाय और जरूरतमंद हो या फिर राशन कार्ड नहीं हो या जिस जरूरतमंद परिवार के पास राशन कार्ड तो है और उसे राशन नही मिल रहा हो ऐसे जरूरतमंद 50 परिवारों को चिन्हित कर संस्था को भेजा गया।
संस्था द्वारा वेरिफाई करने के बाद चिन्हित परिवारों की सहायता के लिए सुखी रसद सामग्री उपलब्ध करवाई गई। पूनम वर्मा ने बताया है कि आज उनके द्वारा खेरदा, हाउसिंग बोर्ड, एजीजी क्वाटर, कूतलपुरा और बाल्मीकि बस्ती में चिन्हित सभी 50 परिवारों को सुखी रसद सामग्री वितरित की गई है।