प्रथम विश्व युद्ध के समय इजराइल के हाइफा शहर में शहीद हुए हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह की जीवनी को राजस्थान के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर रावणा राजपूत समाज ने खुशी जाहिर की है।
जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कितावत और युवा जिला अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार ने बजट प्रतिवेदन के दौरान मेजर दलपत सिंह की जीवनी को आगामी सत्र के पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की है। मेजर दलपत सिंह एक वीर योद्धा थे तथा हाइफा के युद्ध में अपनी शहादत दी थी।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाड़मेर दौरे पर उन्होंने मेजर दलपत सिंह को याद किया था। साथ ही इजरायल दौरे पर उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित भी किए थे।
समाज के गजेंद्र सिंह सोलंकी बाटोदा ने बताया बताया कि 22 अगस्त को रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने 11 सूत्रीय मांगों में मेजर दलपत सिंह की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी।