रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध श*राब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी बत्तीलाल पुत्र हनुमान निवासी रिजोदा अलीगढ़ जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 91 प*व्वे अवैध श*राब के जब्त किए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी गोपालराम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक बच्चू सिंह मय टीम के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर चैक पोस्ट खिजूरी पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कि जा रही थी।
इसी दौरान एक व्यक्ति अपने सिर पर एक प्लास्टिक कट्टे को अपने सिर पर रख कर कोटडी मोड़ से खिजूरी कि तरफ पैदल – पैदल आ रहा था। जैसे ही उसने पुलिस जाब्ते को देखा तो वह वापस जाने लगा। जिसको जाब्ते की मदद से पकड़ कर सिर पर रखे हुए प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया तो कट्टे में दो कार्टून जिसमें अवैध ग्लोबस निंबू स्पेशल देशी श*राब के 91 पव्वे मिले। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी बत्तीलाल पुत्र हनुमान निवासी रिजोदा अलीगढ़ जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 91 प*व्वे अवैध श*राब के जप्त किये। इसके बाद थाने पर राजस्थान आबकारी अधिनियम दर्ज कर जांच बनवारी लाल हेड कांस्टेबल को सौंपी गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में रवांजना डूंगर थानाधिकारी गोपाल राम मीना, सहायक उप निरीक्षक बच्चू सिंह, आबिद हेड कांस्टेबल पुलिस थाना सायबर सैल सवाई माधोपुर, धर्मराज कांस्टेबल एवं कांस्टेबल शामिल रहे।