बीपीसीएल पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी मामले में रवांजना डूंगर एसएचओ निलंबित
मामले में रवांजना डूंगर थानाधिकारी पूरन सिंह को किया निलंबित, हाल ही में बीपीसीएल पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी गैंग का हुआ था खुलासा, गैंग के मुख्य सरगना सहित 7 आरोपियों की किया गया था गिरफ्तार, ऐसे में थानाधिकारी की लापरवाही पर एसपी सुनील विश्नोई ने लिया एक्शन, जांच में लापरवाही के चलते एसएचओ पूरन सिंह को किया गया निलंबित, इसके अलावा मामले में एएसआई मुकेश खटीक की संलिप्तता की भी मिली थी सूचना, जिसके चलते पूर्व में एसपी ने एएसआई को कर दिया था निलंबित, लेकिन एएसआई मुकेश खटीक के पुलिस निगरानी से फरार होने की भी मिल रही जानकारी।