रीट परीक्षा पेपर लीक मामला। गिरोह से जुड़े प्रमुख 5 आरोपियों को आज किया जा रहा पेश
रीट परीक्षा पेपर लीक मामला। गिरोह से जुड़े प्रमुख 5 आरोपियों को आज किया जा रहा पेश, एसओजी की टीम आरोपियों को लेकर पहुंची गंगापुर सिटी, बत्तीलाल मीणा, शिवदास उर्फ शिवा मीणा, रवि जीनापुर, पृथ्वीराज मीणा और रवि पागड़ी को आज किया जा रहा गंगापुर स्थित न्यायालय में पेश, एएसपी एटीएस एसओजी सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में पेश किए जा रहे आरोपी, रीट परीक्षा पेपर लीक एवं नकल गिरोह को लेकर गंगापुर सिटी में हुआ था मामला दर्ज।