अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) जिला कार्यकारिणी की बैठक आज डाक बंगले में जिलाध्यक्ष रामदयाल फुलवारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला महासचिव मन्नूलाल अटल ने बताया की बैठक में रैगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन पर विचार विमर्श कर 14 अप्रैल 2024 को ग्राम करमोदा में 51 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन नि: शुल्क आयोजित किया जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विवाह सम्मेलन समिति का गठन किया गया।
जिसमें किशन लाल जलुथरिया को संरक्षक, बद्रीलाल मणोलिया को संयोजक, महेन्द्र कांवरियां को सहसयोंजक, कमलेश जेलिया पूर्व सभापति को अध्यक्ष, जुगल किशोर वर्मा, दुर्गालाल ठेकेदार को उपाध्यक्ष ,ओमप्रकाश गुसाईवाल को कोषाध्यक्ष, रामसहाय बकोलिया को सह कोषाध्यक्ष, अनिल गुणसारिया को प्रवक्ता, बाबूलाल बड़ोदया को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया।
बैठक में रामदयाल बाकोलिया, जिला उपाध्यक्ष प्रभुलाल फुलवाडिया, कोषाध्यक्ष माधोलाल शेर, बुद्धिप्रकाश हिंडोनिया, बंसीलाल जेलिया, मीठालाल एडवोकेट ब्लॉक अध्यक्ष बौंली, कजोड़ मल गुसाईवाल, ओमप्रकाश सेवलिया बरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष, नंदकिशोर ठेकेदार, संतोष तोणगरिया, बजरंग लाल जेलिया, कैलाश जेलिया, हेमराज तगाया, लोकेश गुसाईवाल, योगेश, दिनेश, प्रशांत वर्मा उपस्थित रहे। साथ ही तय किया कि अगली बार सामूहिक विवाह सम्मेलन जिला कार्यकारिणी के तत्वधान में चौथ का बरवाड़ा में आयोजित किया जायेगा।