सवाई माधोपुर: बामनवास उपखण्ड क्षेत्र की बरनाला तहसील के ग्राम सुंदरी में विगत दिनों हुई अग्निकां*ड घटना के पीड़ित परिवार को सहायता राशि सौपकर युवाओं ने एक मिशाल पेश की है। मिशन सदस्य हुकुम सिंह ने बताया कि गत दिनों स्थानीय निवासी रामसिया मीना के छप्परपोश में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। आग*जनी में कपड़े, बिस्तर, पलंग, गेंहू, सरसों, जानवरों का चारा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
जिससे परिवार पर लालन पालन का संकट आ गया। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया ग्रुप चलाकर सहायता राशि एकत्रित की गई। जिसमें कुल एक लाख अठाईस हजार रुपए एकत्रित किए गए। बुधवार को संपूर्ण राशि पीड़ित परिवार को सौप दी गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने संपूर्ण युवा टीम के आभार व्यक्त किया। वहीं युवाओं द्वारा किए गए नेक कार्य की चारों ओर सराहना की जा रही है।