जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जन अनुशासन और प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम लगातार मिल रहे है। कोरोना संक्रमण का प्रसार जिले में न्यून स्तर की ओर बढ़ रहा है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं उनकी टीम द्वारा किए गए प्रयासों और लोगों द्वारा लॉकडाउन में दिखाए गए जन अनुशासन तथा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के चलते कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। आज बुधवार को जिले में कोरोना के 2 नए संक्रमित मिले, वहीं 10 संक्रमित रिकवर होकर नेगेेटिव हो गए। ऐसे में जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 45 रह गई।
बुधवार को जिला चिकित्सालय की कोविड लेब में 148 सैंपलो की जांच की गई।
जिनमें से केवल 2 नए संक्रमित निकले। संक्रमितों में एक खंडार और एक गंगापुर ब्लॉक से मिला। बुधवार को कोरोना सैंपल जांच में पॉजिविटी दर 1.35 प्रतिशत रही। अब एक्टिव संक्रमितों में सवाई माधोपुर ब्लॉक में 14, बौंली ब्लॉक में 13, गंगापुर ब्लॉक में 11, खंडार में 4 और बामनवास में 3 एक्टिव केस है।