जिले में गत कई दिनों से कोरोना का ग्राफ लगातार गिरा है। पॉजिटिव रेट लगातार कम हुई है तथा रिकवर होने वालों की संख्या पॉजिटिव की संख्या से काफी अधिक आ रही है। जिससे अस्पतालों में काफी बेड खाली हो रहे हैं तथा अनेक मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे है। आज बुधवार को जिले में कोरोना एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 386 रह गयी। स्थिति में सुधार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला, उप जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना उपचार के लिए नियत बेडों में दो तिहाई बेड खाली रहने लगे है। वहीं एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 386 रह गई है। बुधवार को 485 सैंपलों की जॉंच में मात्र 23 पॉजिटिव मिले जो जांच किए गए कुल सैंपल का 4.74 प्रतिशत ही है।
ब्लॉकवाइज देखें तो बुधवार को सवाई माधोपुर में 9, बौंली में 12, गंगापुर में 02 पॉजिटिव मिले। बुधवार को जहॉं 23 पाॉजिटिव मिलें, वहीं इसके तीन गुना से अधिक 87 रिकवर हो गये। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 700 से अधिक टीमों ने जिलेभर में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की।