भारतीय सभ्यता व संस्कृति को बचाए रखने के लिए लौकिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा के महत्व के मद्देनजर धार्मिक शिक्षण शिविर लगाने वास्ते सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अशोक बड़जात्या की अध्यक्षता एवं मंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल के संयोजन में आलनपुर स्थित दिगंबर जैन आतिशय क्षेत्र चमत्कार के सभा भवन में मीटिंग आयेाजित की गई।समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस दौरान श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के सहयोग से बच्चों को धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत जैन धर्म की मौलिक शिक्षा प्रदान करने एवं बड़ों को जैन धर्म के गूढ विषयों का ज्ञानार्जन कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गई और शहर के चौधरी मोहल्ला स्थित चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर परिसर में 2 जून से 10 दिवसीय शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
धर्म संस्कारयुक्त शिविर के सफल संचालन के लिए अंकित जैन शास्त्री, आशीष जैन शास्त्री, अनीता संघी व सुमन झांझरी को संयोजक नियुक्त किया गया। वहीं दिगंबर जैन सेवामंडल चमत्कार व सर्वार्थ सिद्धि नवयुवक मंडल रणथम्भौर सहित समाज के विभिन्न लोगों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704