बौंली में झमाझम बारिश से जलाशय हुए ओवरफ्लो
बौंली में झमाझम बारिश से जलाशय हुए ओवरफ्लो, खारीला व नागोलाव बांध हुए ओवरफ्लो, 2016 और 2019 में भी लबालब हुए थे दोनों बांध, बौंली कस्बा में सिंचाई के मुख्य स्रोत है दोनों बांध, बांध पर ओवरफ्लो का लुत्फ उठाने भी पहुंच रहे युवा, तहसील कार्यालय पर अब तक 733 एमएम औसत बारिश हुई दर्ज, ऐसे में अगस्त के शुरुआत में ही बारिश का कोटा पूरा, अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र के कुछ गांवों में फसलें हुई बर्बाद।