Sunday , 18 May 2025

पटवार भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को दो पारियों में आयोजित होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति एवं गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने परीक्षा आयोजन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए तथा किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही।

 

 

कलेक्टर ने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा 23 एवं 24 अक्टूबर को दो-दो पारियों में होगी। उन्होंने कहा कि हमें अतिरिक्त मेहनत करनी है, हर बिन्दु का माइक्रो प्लान तैयार रखें और धरातल पर इसे लागू करें। जिन परीक्षार्थियों का सेंटर जिले में आया है, उन्हें किसी भी तरीके की असुविधा ना हो। यह परीक्षा सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर 22 सेंटर पर होगी। प्रत्येक पारी में 6 हजार 888 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत है।

 

 

 

 

कलेक्टर ने यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना एवं रोडवेज प्रबंधक, परिवहन इंसपेक्टर को सह प्रभारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिए कि इस जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा वाले जिले तक पहुंचाने के लिए रोडवेज एवं निजी बसें पर्याप्त संख्या में लगाई जाए। उन्होंने परीक्षार्थियों के आने-जाने तथा परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त बसों एवं वाहनों की व्यवस्था के निर्देश दिए। निजी वाहनों से आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन उचित स्थान पर पार्क करवाने के लिये कम्पलीट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।

 

 

 

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा दिवस को विशेष टीमें गठित कर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और इसके आसपास, परीक्षा केन्द्रों के पास, मुख्य बाजारों में रेस्टारेंट, ढाबा, रेहडी से खाद्य पदार्थों के सैम्पल लें। इनके संचालकों को पहले से ही निर्देशित करें कि खराब गुणवत्ता, अवधिपार और मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचें अन्यथा कडी कार्रवाई होगी।

 

Responsibilities assigned to officers for successful conduct of Patwar Recruitment Examination

 

कलेक्टर ने बताया कि इस परीक्षा के सफल व सुचारू संचालन के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में 07462-220323 नंबर पर कंट्रोल रूम बनाया गया। पेपर को परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा के साथ पहुंचाने और पुनः कलेक्शन के लिये उप समन्वयक के साथ पर्याप्त पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गडबडी न हो, इसके लिये सतर्कता दल गठन समेत सभी पुख्ता इंतजाम  किये गये हैं।

 

 

 

सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। कलेक्टर ने परीक्षा आयोजन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चॉक चौबन्द रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन, इंदिरा मैदान एवं साहूनगर स्कूल के सामने मैदान में हेल्प डेस्क स्थापित कर कार्मिकों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के ठहराव एवं रात्रि विश्राम के लिए आवश्यकता के अनुसार होटल, मैरिज गार्डन एवं धर्मशाला प्रबंधकों से वार्ता कर व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।

 

 

 

इंदिरा रसोई एवं रैन बसेरों में भी समुचित व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना एडवाईजारी की पालना सुनिश्चित करते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। परीक्षा आयोजन तैयारी समीक्षा बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सचिव यूआईटी महेन्द्र मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मिथलेश शर्मा, डीईओ माध्यमिक नाथूलाल खटीक, आयुक्त नगर परिषद नवीन भारद्वाज, परिवहन इंसपेक्टर सियाराम शर्मा और रोडवेज प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !