राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा में नो बैग डे के अवसर पर विद्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यापक रमेश चन्द गुप्ता ने प्रार्थना सत्र में सड़क सुरक्षा माह के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर यातायात विभाग की ओर से कुशल कुमार विद्यालय में उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने राजस्थानी परम्परानुसार माला एंव साफा बांधकर सम्मान किया गया। कुशल कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा माह 14 जनवरी से 15 फरवरी तक मनाया जा रहा है। हमारे देश में यातायात के साधनों से बहुत दुर्घटनाएं रोजाना होती हैं। यदि हम यातायात के नियमों का पालन करें तो हम किसी भी प्रकार की अनहोनी से बच सकते है।
दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार चलाते समय सीट बैल्ट लगाना चाहिए। पैदल चलते समय हमेशा बांयी और चले तथा फुटपाथ पर ही चले। बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलावे। उन्होंने यातायात के नियमों को विस्तार से एवं बहुत ही सरल शब्दों में समझाया। साथ ही प्रेरणादायक बाते छात्रों को बताई जिससे छात्र बहुत ही प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब भी किए। सभी छात्रों को इन सब बातों को अपने पिता, भाई, बहन को बताने के लिए कहा। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ रमेश चन्द गुप्ता, रसाल मीना, मनोज कुमार शर्मा, ममता मीना, बालमुकुन्द बैरवा तथा पार्वती, पूजा, संजू विदुषी आदि छात्राध्यापिकाएं उपस्थित थी।