सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12954 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद उक्त गाड़ी के सुरक्षा पार्टी इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक दिलशुख मीणा ने सवाई माधोपुर पोस्ट पर बताया कि कोच नंबर A3 में बर्थ नंबर 27 पर यात्रा कर रहे यात्री केशव न्याती का बैग सवाई माधोपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर छूट गया है।

सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक फूल सिंह, आरक्षक मनोज कुमार पाल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बैग को खोजा गया तथा बैग को थाने लाकर देखने पर उसमें ऐपल कंपनी का लैपटॉप मिला जिसकी कीमत लगभग 52 हजार रुपए थी।
इसकी सूचना यात्री को दी गई, यात्री ने अपने दोस्त को बैग लेने के लिए भेज दिया।
आज यात्री का दोस्त लालू राम गुर्जर पुत्र जीतू राम गुर्जर निवासी वल्लभनगर उदयपुर थाने पर उपस्थित हुआ। जिसे सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह द्वारा लैपटॉप सही हालत में यात्री के दोस्त को सुपुर्द कर दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा
यात्री का बैग सही सलामत लौटाकर सराहनीय कार्य किया गया।