भारतीय सिंधु सभा व सवाई माधोपुर की तीनों सिंधी पंचायतों के संयुक्त तत्वाधान में झूलेलाल मंदिर हाउसिंग बोर्ड में सिंध प्रान्त के अंतिम हिन्दू राजा दाहिरसेन का 1311वां बलिदान दिवस व सिंधी बाल संस्कार शिविरों का समापन समारोह मनाया गया। समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा महाराज दाहिरसेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। समारोह में हाउसिंग बोर्ड पंचायत के अध्य्क्ष रामचंद्र कृपलानी ने महाराजा दाहिरसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार महाराजा ने मुगलों को 3 बार युद्ध में धूल चटाई पर आखरी में मोहम्मद बिन कासिम ने छल से महाराज दाहिरसेन को मार दिया और तब से ही मुगलो का भारत वर्ष में प्रवेश हुआ।
इस अवसर पर शहर, बजरिया व हाउसिंग बोर्ड में सिंधी बाल संस्कार शिविरों को चलाया जा रहा था कल इन सभी शिविरों का समापन भी किया गया। बच्चों को भारतीय सिंधु सभा की तरफ से सर्टिफिकेट व सवाई माधोपुर सिंधी पंचायतों की तरफ से पुरुस्कार वितरण किये गए। शहर पंचायत के अध्य्क्ष रमेश हरवानी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनीषा असनानी, बजरिया पंचयात के अध्य्क्ष प्रेम वाधवा, डॉ. गौरव चंद्रवंशी व अन्य गणमान्य ने बच्चों को मंच पर पुरुस्कृत किया।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9461462222, 9887641704