सनाढय ब्राह्मण समाज शहर सवाई माधोपुर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन समाज के अध्यक्ष रामजीलाल जोशी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सनाढय गौड़ ब्राह्मण समाज निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 जून गंगा दशमी को शहर स्थित नृसिंह की बगीची, गुरुद्वारा के पास आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सत्यनारायण शर्मा पटवारी, हनुमान शर्मा, श्याम शर्मा, गणेश प्रसाद शर्मा, चंदू शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, कैलाश नारायण शर्मा पटेल, कैलाश चंद शर्मा ठेकेदार, शंभू दयाल दीक्षित, सुदर्शन भारद्वाज, रामावतार शुक्ला को सर्वसम्मति से सदस्य बनाया गया है।
सम्मेलन के सुचारू संचालन के लिए अजय कुमार शर्मा सचिव आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर को अध्यक्ष एवं तुलसीराम शर्मा तहसीलदार को सर्वसम्मति से सम्मेलन का संयोजक बनाया गया है। सम्मेलन निःशुल्क आयोजित करने के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है की सम्मेलन के पश्चात जो भी शेष राशि होगी उसका उपयोग मंदिर नृसिंह महाराज के जीर्णोधार में किया जायेगा। बुधवार 1 मई को श्रीगणेशजी महाराज रणथम्भौर को सामूहिक रूप से निमंत्रण देकर सम्मेलन की सफलता के लिए आमंत्रित किया जाएगा।