शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों, स्काउट एंड गाइड रेंजर्स रानी लक्ष्मीबाई टीम एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन स्वयंसेविकाओ, रेंजर्स तथा ग्रामीण मजदूर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पांचाली शर्मा ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए अन्यथा थोड़ी सी भी लापरवाही महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर और योनि संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती हैं। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी, मनीषा शर्मा, स्काउट रेंजर्स प्रभारी अन्जु शर्मा, महिला प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. सुनीता मीना, सुमन रानी मीना, मोनीषा मीना आदि उपस्थित रहे।