सांकड़ा की बेटी प्रीति मीणा को मिला भीमराव अंबेडकर अवॉर्ड
जिले की मलारना डूंगर तहसील के सांकड़ा गांव निवासी सेल टैक्स अधिकारी भरतलाल मीणा की पुत्री कोटा जेडीबी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. प्रीति मीणा को एक बार फिर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नोएडा में आयोजित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के द्वारा नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मलारना डूंगर तहसील के सांकड़ा गांव की बेटी और कोटा जेडीबी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. प्रीति मीणा लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। प्रीति मीणा ने बताया कि वह खादी फाउंडेशन की राष्ट्रीय रजिस्टर्ड एनजीओ की संस्थापक है। जो गरीब बच्चे व ग्रामीण महिलाओं की मदद करने का काम करती है।
साथ ही पर्यावरण संबंधी, महिलाओं को जागरूक करना और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना, गरीब बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना तथा कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कार्य करने का काम करती है।
इससे पहले प्रोफेसर प्रीति मीणा को वर्ष 2019 में करिज्मा मिसेज इंडिया और 2020 में राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न से नवाजा गया। इससे पहले भी प्रीति मीणा कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी। उनके पति हरीश मीणा भी प्रशासनिक अधिकारी के पद पर बांरा जिले में तैनात है।