प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लम्बित कार्यों को पूर्ण करने के लिए 17 फरवरी से 22 फरवरी तक सैचुरेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सैचुरेशन कैम्प में पूर्व में आवेदित कृषकों के भूमि विवरण सत्यापन, बैंक खाते को आधार सीडिंग, ई-केवाईसी पूर्ण करना, स्वपंजिकृत कृषकों के आवेदनों का सत्यापन करना, सम्पर्क पोर्टल, पीएम किसान पोर्टल, पत्र, दूरभाष, ई-मेल एवं सीआईएमएस आदि पर दर्ज परिवादों का निस्तारण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को ग्राम पंचायत शेरपुर, बाडोलास, डेकवा, अजनोटी, खटुपुरा, जीनापुर, चकेरी, रवांजना डूंगर, रामपुरा एवं चितारा में सैचुरेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। वहीं 20 फरवरी को ग्राम पंचायत छारोदा, ओलवाड़ा, नींदडदा, जडावता, करमोदा, आटूनकलां, गम्भीरा, कुण्डेरा, पांचोलास, दूमोदा एवं फलौदी में तथा 21 फरवरी को रांवल, एण्ड़ा, बंधा, गोगोर, सुनारी, भदलाव, खिजूरी एवं हलोन्दा में तथा 22 फरवरी को ग्राम पंचायत पढ़ाना, मैनपुरा, दोबड़ाकलां, दोंदरी, हिम्मतपुरा, पचीपल्या, कुश्तला एवं मुई में सैचुरेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।