जिले के खंडार निवासी निर्मला देवी खंडार को डिलीवरी के लिए जिला मुख्यालय पर एक निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक ने ऑपरेशन के लिए चार युनिट ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई। रक्तदाता जीवन दाता ग्रुप के मीडिया प्रभारी ने बताया कि महिला के परिजनों ने महादेवी ब्लड बैंक में सम्पर्क किया जहां केवल तीन युनिट रक्त उपलब्ध हुआ।
तब ग्रुप के शिविर प्रभारी महेन्द्र निमोद के पास सूचना देने पर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के वाट्सएप ग्रुप पर मदद की गुहार लगाई। ग्रुप सचांलक ने बिना देर किये ग्रुप कॉडिनेटर रेलवे अधिकारी कमलेश बारवाल को फोन पर रक्तदान करने के लिए कहा जिस पर कमलेश बारवाल ने बिना देरी किऐ महादेवी ब्लड बैंक आकर के नवीं बार रक्तदान कर गर्भवती महिला के जीवन की सुरक्षा की।