सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर में फूलों की खेती, पॉलीहाऊस, हाईटेकग्रीन हाऊस में फूलों की संरक्षित खेती, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, गुलाब जल यूनिट इत्यादि गतिविधियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने केन्द्र की गतिविधियों की सराहना करते हुए इसको व्यसायिक स्तर पर बढ़ाने के सुझाव भी दिए ताकि अधिक से अधिक किसान यहां मिल रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आमदनी बढ़ा सके।
इस दौरान उपनिदेशक उद्यान एवं केन्द्र प्रभारी लखपत लाल मीना ने जिला कलक्टर को रजनीगंधा, ग्लेडियोलस, गुलदावदी, गुलाब की वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही खेती के बारे में अवगत कराया। साथ ही पॉलीहाऊस एवं हाईटेकग्रीन हाऊस में डचरोज एवं ऑर्किड के संरक्षित खेती के बारे में भी जानकारी दी। निरीक्षण दौरान संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना, उपनिदेशक कृषि (आत्मा) अमर सिंह, सहायक निदेशक उद्यान बृजेश कुमार मीना, कृषि अनुसंधान अधिकारी देवेन्द्र कुमार मीना, कृषि अधिकारी राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।