सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर (72 सीढ़ी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति पंजीका की जांच कर उनकी उपस्थिति का भौतिक सत्यापन भी किया है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित प्रयोगशालाओं भौतिक, कृषि, रसायन, भूगोल,एवं प्रार्थनासभा हाल का निरीक्षण कर प्रबंधन एवं साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने विद्यालय कक्षों एवं आईसीटी लैब का निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को आवश्यक निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधारों के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अभिभावकों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, लैपटॉप योजना, निःशुल्क साइकिल वितरण योजना, कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना, ट्रांसपोर्ट वाउचर, छात्रवृति, स्मार्ट क्लास रूम, आईसीटी कम्प्यूटर लैब, एनसीसी स्काउट आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान कर राजकीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन करने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रदान किए है।
उन्होंने प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू को विद्यालय में परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने, पेयजल, शौचालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय के प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जांच की।
उन्होंने पीटीआई से विद्यालय में होने वाली खेल गतिविधियों की जानकारी लेकर क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित सभी खेलों एवं एथलेटिक टीमों का गठन कर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत पौधारोपण कर पौधों की नियमित रूप से सार-संभाल करने की बात कहीं। इस दौरान सहायक निदेशक शिक्षा विभाग कालूराम, विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।