72वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर गेम्स मधुवन, जिला करनाल हरियाणा में गत दिनांक 4 अक्टूबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की गई। जिसमें सवाई माधोपुर जिला पुलिस के कांस्टेबल निरोत्तम ने भाग लेकर सिल्वर मेडल जीतकर जिला पुलिस एवं राजस्थान पुलिस का नाम रोशन किया है।
जिले में वापस आने पर सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने कार्यालय में निरोत्तम कांस्टेबल को सम्मानित किया है। जिला खेल प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया की जिले से प्रथम बार वेटलिफ्टिंग में किसी खिलाड़ी ने मेडल जीता है।