कुण्डेरा थाना पुलिस ने बलात्कार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बलात्कार के आरोपी विजेन्द्र उर्फ विजय पुत्र मदन लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राजवीर सिंह व सीओ सवाई माधोपुर दीपक गर्ग के सुपरविजन में थानाधिकारी कुण्डेरा रामवीर सिंह द्वारा गत मंगलवार को आरोपी विजेन्द्र उर्फ विजय पुत्र मदन लाल निवासी जहाँगीर मोहल्ला शेरपुर कुण्डेरा को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है की गत 5 मई 2023 को प्रार्थीया सुनिता कुम्हार का परिवाद कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला हाजा से आरोपी विजेन्द्र के खिलाफ प्राप्त हुआ था। जिसमें आरोपी के खिलाफ आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच थानाधिकारी कुण्डेरा रामवीर सिंह की गई। अनुसंधान के दौरान आरोपी विजेन्द्र द्वारा बलात्कार करने की पुष्टि होने पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार सरगर्मी से आरोपी की तलाशी की गई।
गत मंगलवार को आरोपी विजेन्द्र उर्फ विजय पुत्र मदन लाल निवासी जहाँगीर मोहल्ला शेरपुर कुण्डेरा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कुण्डेरा रामवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक इन्द्रजीत, अजय कुमार कांस्टेबल, हरिसिंह कांस्टेबल एवं धनराज कांस्टेबल शामिल रहे।