भारत में एचडीएफसी बैंक द्वारा पूरे देश में 9 दिसंबर 2022 को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। यह वार्षिक अभियान एचडीएफसी बैंक के फ्लैगशिप सीएसआर कार्यक्रम “परिवर्तन” के तहत इसका अग्रणी हेल्थ केयर अभियान है। अपने 14 वर्ष में रक्तदान शिविर भारत के 1150 शहरों में 5500 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित किए गए है। ग्रुप हेड ऑपरेशंस एचडीएफसी बैंक भावेश झावेरी ने कहा यह ऑल इंडिया ब्लड डोनेशन अभियान का 14 साल है, यह अभियान 2007 से चल रहा है और हमें इस पर गर्व है।
ऑल इंडिया अभियान के अंतर्गत ही सवाई माधोपुर में भी एचडीएफसी बैंक शाखा सवाई माधोपुर व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी लोकेश पाटोदिया ने बताया रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। शिविर संयोजक गुलशेर अली ने कहा की “खून की एक यूनिट से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है”। आयोजन से जुड़े अजय कुमावत ने बताया सभी रक्तदाताओं को उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।