विप्र संवाद ब्राह्मण समाज एवं संत दर्शन यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर द्वारा देश भर में सनातन संस्कृति के प्रचार – प्रसार तथा युवाओं में राष्ट्रवादी विचारधारा को प्रबल करने की भावना से चलाई जा रही संत दर्शन यात्रा इन दिनों देश भर में चर्चाओं में है। गोरतलब है की पाराशर संत दर्शन यात्रा के माध्यम से देश भर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में सनातन धर्म की पुनः स्थापना के लिए पूजा अर्चना कर वहा के जगतगुरुओं, महंतजनों, पीठाधीश्वरओ तथा संतजनों के दर्शन कर सनातन संस्कृति पर संवाद कर उनके दर्शन कर सनातन संस्कृति को प्रखर कर रहे है।
पाराशर संत दर्शन यात्रा के दौरान गत मंगलवार को राजस्थान चोमू सामोद के वीर हनुमान जी मंदिर के जगतगुरु स्वामी अवध बिहारी महाराज से उनके सवाई माधोपुर आगमन पर मिले तथा उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही सनातन संस्कृति के विषय पर विस्तृत चर्चा की। पाराशर ने वीर हनुमान जी सामोद के जगतगुरु को संत दर्शन यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया। पाराशर अब तक संत दर्शन संत वंदन यात्रा के दौरान जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, महाराज वृंदावन में स्वामी श्रद्धेय प्रेमानंद, अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित देवकी नंदन ठाकुर महाराज, पंडित अनिरुदाचार्य महाराज नागेंद्र महाराज सहित प्रमुख संत जनों एवं कथावाचकों से मिलकर आशीर्वाद ले चुके हैं।
पाराशर की संत वंदन यात्रा युवाओं में सनातन संस्कृति के प्रति जागृति लाकर राष्ट्रवाद की भावना को भी बढ़ा रही है। संत दर्शन यात्रा से पाराशर का कद देश भर में सामाजिक स्तर पर बढ़ गया है। पाराशर ने बताया की वह संत दर्शन यात्रा से अभी साल भर देश के ख्याति प्राप्त संत जनों से मिलकर सनातन धर्म पर पर चर्चा कर संतजनों का आशीर्वाद लेंगे एवं देश के युवाओं को अधिक से अधिक सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य करेंगे।