राजस्थान तीरंदाजी संघ द्वारा पाली (मारवाड़) में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी चेम्पियनशिप में तीरंदाज यशी शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। यशी के पिता डाॅ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि अंडर 14 वर्ग में यशी शर्मा ने 20 मीटर और 30 मीटर दूरी से निशाने लगाकर 720 में से 572 अंक प्राप्त किये। इसी प्रतियोगिता में अंडर 9 वर्ग में गौरांग शर्मा ने 10 मीटर की दूरी से सटीक निशाने लगाकर 360 में से 331 अंक प्राप्त किया और सवाई माधोपुर का नाम राज्य स्तर पर चमकाया है।
इस दौरान विजेता रहे यशी शर्मा और गौरांग शर्मा को पाली विधायक ज्ञानचंद पारेख, पालिकाध्यक्ष संगीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सैनी आदि ने मेडल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।