वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में यूजी व पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेशित बालिकाओं के लिए 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति के लिए बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए है। छात्राएं ऑनलाइन स्काॅलरशिप पोर्टल पर जाकर एसएसओ-आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
वीएमओयू के क्षेत्रीय केन्द्र भरतपुर के निदेशक डाॅ. दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश सत्र 2022-23 में अध्ययनरत बालिका इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। क्षेत्रीय केन्द्र के सहायक कुलसचिव एसबी सिंह ने बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 है। योजना से संबंधित नियम एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।