सवाई माधोपुर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें इसके लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा ने कुण्डेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मखौली एवं सेलू का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारी से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना की जानकारी लेकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम कपिल शर्मा ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करने, स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध आवश्यक दवाईयों, जांच लेब एवं जांच मशीनों की जानकारी ली। एसडीएम शर्मा ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।